कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पीजी कालेज के भवन पर होम्योपैथिक कालेज का करा लिया था रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पीजी कालेज के भवन पर होम्योपैथिक कालेज का रजिस्ट्रेशन करा लेने के मामले में आरोपित व्यक्ति को बुधवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरई इस्माइलपुर ग्राम निवासी मनोज सिंह पुत्र स्व. रामपलट सिंह पर आरोप है कि उसने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से कमेटी का गठन किया। तत्पश्चात आरोपी ने गिरजा शंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय के भवन पर मां विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज का बोर्ड लगा कर स्थलीय निरीक्षण के लिए आई जांच टीम में शामिल अधिकारियों की मिलीभगत से फार्मेसी कालेज का रजिस्ट्रेशन करा लिया। मामले की जांच के दौरान प्रकाश में आए लोगों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में वांछित मनोज सिंह को पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर गांव स्थित उसके घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।