आजमगढ़: खाद्य विपणन अधिकारी जितेन्द्र यादव न दिया इस्तीफा
By -Youth India Times
Sunday, October 31, 2021
0
पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी न मिलने पर उठाया कदम आजमगढ़/देवरिया। पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी न मिलने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी जितेंद्र यादव ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया उन्होंने अपना त्यागपत्र खाद्य आयुक्त को मेल कर कार्यालय में डिस्पैच करा दिया। अपने अधीनस्थ को चार्ज देकर मोबाइल ऑफ कर लिया है। मामले में इसको लेकर काफी चर्चा है। मूल रूप से आजमगढ़ निवासी जितेंद्र यादव करीब 4 साल से डिप्टी आरएमओ पद पर तैनात हैं। कुछ माह पहले उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी करीब डेढ़ महीने से बीमार चल रहे हैं। उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम है। डिप्टी आरएमओ ने पत्नी का इलाज कराने के लिए अधिकारियों से छुट्टी मांगे लेकिन अधिकारियों ने धान खरीद का हवाला देकर छुट्टी देने से इनकार कर दिया। इस पर शुक्रवार को उन्होंने इस हालत में मानसिक रूप से कार्य करने की स्थिति न होने का हवाला देकर खाद्य आयुक्त अपना इस्तीफा मेल कर दिया। साथ ही त्यागपत्र कार्यालय में भी डिस्पैच करा दिया। स्थिति की जानकारी पर कुछ अधीनस्थ उनके आवास पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि जब बीमार पत्नी का इलाज नहीं करा पाएंगे तो फिर किसी के लिए नौकरी करेंगे। विभागीय कर्मियों का कहना है कि जितेंद्र यादव के समय में कई सीजन में जिले में रिकॉर्ड तोड़ धान गेहूं की खरीद हुई और वह किसानों, विभागीय कर्मियों सबकी सुनते रहे हैं।