आजमगढ़: विजयादशमी के दिन परिवार में मची चीख-पुकार, विषधर ने ली महिला की जान
By -Youth India Times
Saturday, October 16, 2021
0
रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना अंतर्गत स्थानीय गांव में विजयादशमी के दिन एक परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घर के अहाते में छिपे सर्प के डंस लेने से 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। रौनापार ग्राम निवासी पतिराज यादव की 60 वर्षीय पत्नी चनरमी देवी शुक्रवार की शाम परिजनों के साथ मेला देखने गई थी। वापस घर लौट कर वह घर के पीछे स्थित अहाते में नल पर हाथ-पैर धोने धोने गई। तभी वहां छिपे सर्प ने महिला को डंस लिया। जानकारी होने पर परिवार के लोग उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। सर्पदंश की जानकारी के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन आनन-फानन सर्प विष से अचेत महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं आसपास के लोग भी शोक में डूब गए। मृतका के तीन पुत्रियां और एक पुत्र बताए गए हैं।