आजमगढ़: अंडरपास में खराब हुई ट्रक, राजमार्ग पर लगा छः किमी लंबा जाम
By -Youth India Times
Tuesday, October 05, 20211 minute read
0
आजमगढ़। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर क्षेत्र के सेमरहा अंडरपास में वाहन खराब होने से मंगलवार को दोनो तरफ छह किमी लंबा वाहनांे का जाम लग गया। अंडरपास में पानी में फंसे वाहन को निकालने में परेशानी हो रही। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर सेमरहा के पास अंडरपास में मंगलवार की भोर मे ट्रक खराब हो गयी। देखते ही देखते एक तरफ कोटिला तक तो दूसरी तरफ बेलइसा तक वाहनो की कतार लग गयी। होमगार्ड वाहनों के रूट डायवर्ट कराने को लेकर परेशान रहे। छोटे वाहन गांवों के रास्ते निकलते रहे लेकिन बडे फंसे ही रहे। सुबह 11 बजे तक वाहन फंसे रहे। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के प्रयास में लगे रहे।