निलंबित डीएसपी अमरेश सिंह बघेल बर्खास्त

Youth India Times
By -
0


सांसद अतुल राय मामले में दुराचार पीड़िता और उसके गवाह को आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में जेल में हैं बंद

वाराणसी। घोसी सांसद अतुल राय पर दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता और उसके गवाह सत्यम प्रकाश राय को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में जिला जेल में बंद निलंबित डीएसपी अमरेश सिंह बघेल को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। वह वर्तमान में जिला कारागार में बंद हैं।
सांसद अतुल राय पर लंका थाने में बलिया निवासी युवती ने 1 मई 2019 को दुराचार और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज कराए गए मुकदमे को फर्जी बताते हुए अतुल राय के पिता ने पुलिस अधिकारियों से प्रकरण की जांच की मांग की थी। इस मामले की जांच तत्कालीन सीओ भेलूपुर अमरेश सिंह बघेल ने की थी। उन्होंने जांच रिपोर्ट में पीड़िता के आरोप को निराधार बताते हुए इस पूरे प्रकरण की दोबारा विवेचना की बात कही थी। मामले में वर्ष 2020 में अमरेश सिंह बघेल निलंबित कर दिए गए थे। उनके खिलाफ जांच भी चल रही थी। बीते 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सामने पीड़िता और उसके गवाह सत्यम प्रकाश राय ने आत्मदाह का प्रयास किया। बाद में दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए शासन ने एसआईटी गठित की है। एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ही बीते दिनों लंका थाने में बघेल के खिलाफ पीड़िता और उसके गवाह को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। लंका पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अमरेश सिंह बघेल को 30 सितंबर की रात बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया था। अगले दिन कोर्ट में पेश कर बघेल को जिला जेल में भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)