आजमगढ़: सरकारी दुकान से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद, दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, October 04, 2021
0
पवई व दीदारगंज क्षेत्र में हुई थी जहरीली शराब से आठ की मौत फिर भी नहीं चेत रहा प्रशासन रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद में लघु उद्योग का रूप धारण कर चुका नकली शराब का काला कारोबार बदस्तूर जारी है। बीते मई माह में जिले के पवई एवं दीदारगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि की। इसके बाद भी इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया अभियान शिथिल पड़ गया और शराब माफिया पुनः अपने कारोबार में जुट गए। सोमवार की सुबह आबकारी विभाग व पुलिस के संयुक्त प्रयास से पवई क्षेत्र में देसी शराब दुकान से संचालित नकली शराब के कारोबार का खुलासा हुआ। छापामार टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए मौके से 927 शीशी नकली देसी शराब बरामद किया है। इस प्रकरण में जनपद की एक कद्दावर राजनीतिक परिवार की पुत्रवधू के संलिप्त होने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने पकड़े गए लोगों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर महिला को भी आरोपी बनाया है। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हलचल मची हुई है। बताते हैं कि आबकारी विभाग के क्षेत्रीय इंस्पेक्टर नीरज सिंह को पवई क्षेत्र में नकली शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। इस बात को उन्होंने पवई थानाध्यक्ष बृजेश सिंह से साझा किया। इस मामले में नकली शराब के कारोबारियों की धरपकड़ एवं शराब बरामदगी की रणनीति बनी और संयुक्त टीम द्वारा सोमवार की सुबह क्षेत्र के मैंगना बाजार स्थित देसी शराब दुकान पर छापेमारी की गई। टीम ने दुकान के सेल्समैन जोखन उर्फ जोखई पुत्र रामदुलारे यादव निवासी चक जंगली शाह थाना दीदारगंज को हिरासत में ले लिया। दुकान से 39 शीशी नकली शराब बरामद की गई। सेल्समैन के बताने पर बाजार निवासी इन्द्रजीत राम के मकान में बने गोदाम पर टीम पहुंची। यहां से टीम ने 90 शीशी नकली शराब के साथ ही बुलेट नंबर-1 ब्रांड की 260 तथा जानेमन ब्रांड की 538 शीशी संदिग्ध शराब कब्जे में लिया। बताते हैं चिन्हित की गई शराब दुकान के स्टाक व बिक्री रजिस्टर में भी गड़बड़ी मिली। पुलिस ने इस मामले में सेल्समैन जोखन उर्फ जोखई यादव के साथ ही स्थानीय पचरुखवा ग्राम निवासी इन्द्राज यादव पुत्र स्व. लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक बड़े राजनैतिक परिवार की महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।