आजमगढ़: लंबे बाल रखने वालों की शामत

Youth India Times
By -
0

पुलिस अधीक्षक ने पांच सिपाहियों को दी चेतावनी
आजमगढ़। पुलिस के सब इंस्पेक्टर इंतिसार अली की दाढ़ी रखने पर खूब बवाल मचा था। तत्कालीन डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी तक को अनुशासन का पाठ पढ़ाना पढ़ा था। अब आजमगढ़ में पुलिस वालों के बाल को लेकर वहां के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चेतावनी दी है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पहुंचकर परेड की सलामी ली। इसके बाद सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान लंबे बाल रखने वाले पांच पुलिसवालों को चेतावनी देकर सख्त हिदायत दी। सभी को नियम के तहत बाल बनवाने और वर्दी पहनने का निर्देश दिया।
एसपी ने यह भी कहा कि जो भी सिपाही, दरोगा, अधिकारी ठीक से बाल वगैरह कटवाकर अच्छी वर्दी पहनेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी विभागीय अनुशासन के अनुरुप बालों की कटिंग रखें, मेस में भोजन बनाने वाले लोग स्वयं साफ-सफाई रखें। मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन तैयार किया जाए। भोजन बनाने में लकड़ी का इस्तेमाल न हो। पुलिस लाइन में नाली व ड्रेंस साफ कराया जाए। प्रत्येक 15 दिन पर पुलिसकर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन करें। उनकी समस्याओं का निदान कराएं। एसपी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में गुणवक्ता युक्त मैटेरियल का प्रयोग करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले के सभी इंस्पेक्टरों को बारी-बारी से परेड में शामिल कराकर उनका फीजिकल फिटनेस व परेड के संबंध में जागरुक व ट्रेनिंग कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड में पुलिसलाइन्स में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु, पुलिस लाइन तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उपनिरीक्षक, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड के विभिन्न टोलियों से अलग-अलग कमाण्ड बुलवाकर किये गये प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)