आजमगढ़: पत्नी ने साथ जाने से किया मना, पति ने ट्रेन से लगाई छलांग
By -Youth India Times
Monday, October 04, 2021
0
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा फार्म के पास रविवार की शाम पत्नी ने साथ लौटने से इंकार किया तो युवक ने कैफियात एक्सप्रेस से कूदकर जाने देने की कोशिश कर दी। उसे गंभीर हालत में इलाकाई लोगों ने रानी की सराय सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने युवक की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोटवां गांव निवासी व्यक्ति ने एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी हरियाणा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के बलिया टोहना रूरल 96 मुहल्ला निवासी कुलदीप पुत्र भूल्लू राम की थी। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चला था। उसके बाद अर्चना के साथ मारपीट की जाने लगी। बिटिया कई बार स्वजन से अपनी परेशानी बताई। इधर वह एक सप्ताह से मायके आई हुई थी। उसका पति कुलदीप भी दो दिन बाद ससुराल आ धमका। वह विदाई करने की जिद करने लगा, लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद बात थाने तक पहुंची तो थानाध्यक्ष ने समझाया कि जब पिता कह रहे हैं तो दो माह बाद विदाई कर देंगे। इससे नाराज पति शाम में अकेले घर जाने के लिए कैफियात एक्सप्रेस पर चढ़ गया। ट्रेन जैसे ही कोटवा के पास पहुंची तो पत्नी को आवाज देते हुए चलती ट्रेन से उसने छलांग लगा दी।