रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने सिधारी थाने पहुंचे पीड़ित के साथ हुई हैरान कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। युवक की अपाचे बाइक थाना गेट से चोरी चली गई और पीड़ित थाने का चक्कर काट रहा है। इस मामले में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर गुरुवार को उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया है। घटना बीते मंगलवार की रात हुई बताई गई है। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ ग्राम निवासी बबलू चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान ने गुरुवार को एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार को नाली विवाद को लेकर हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह अपने भाई काजू चौहान की अपाचे बाइक लेकर सिधारी थाने गया था। उसने अपनी बाइक थाना गेट पर खड़ी किया था। मारपीट की तहरीर थाना में देने के बाद जब वह थाने से बाहर निकला तो गेट पर खड़ी बाइक गायब देख अवाक रह गया। पीड़ित बब्लू इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए गायब हुई बाइक की तलाश में जुट गया। लापता बाइक का पता न चलने पर उसने इस संबंध में थाने में तहरीर दी। इस मामले में कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।