आजमगढ़: अनियंत्रित कार पानी में समाई, महिला की मौत दो गंभीर
By -Youth India Times
Tuesday, October 05, 2021
0
आजमगढ़। मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब आजमगढ़ की ओर से आकर वाराणसी की ओर जा रही एक कार देवगांव क्षेत्र के इस्माइलपुर बरहती गांव के निकट नेशनल हाईवे 233 के किनारे अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिससे डूबने से एक महिला की मृत्यु हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने चीख पुकार सुन कर किसी प्रकार वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला जिसमें हरि शंकर पांडेय (67) पुत्र शिव प्रसाद पांडे निवासी मालती नगर, मदरवां सामने घाट वाराणसी, आशुतोष जायसवाल (25) पुत्र विजय प्रकाश जायसवाल निवासी मेहदावल संत कबीर नगर, विद्या विभा पांडेय उम्र लगभग (65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए थे। तीनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां चिकित्सकों ने विद्या विभा पांडे को मृत घोषित कर दिया।