आजमगढ़: दीपावली पर्व पर सर्राफा बाजार में रहेगी पुलिस की कड़ी निगहबानी
By -Youth India Times
Saturday, October 30, 2021
0
सर्राफा मंडी में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 136 वाहनों का चालान, आठ किए गए सीज रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने सराफा व्यवसाय से संबंधित स्थानों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर के आसिफगंज स्थित सर्राफा मंडी चला चेकिंग अभियान लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा। एसपी के निर्देश पर पूरे जनपद में 347 सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध नजर आए 530 व्यक्तियों के साथ ही 544 वाहनों की चेकिंग की गई। वाहन से संबंधित कागजात न मिलने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 136 वाहनों का चालान किया। जबकि आठ वाहन सीज कर दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर व्यवसायियों को सलाह दी है कि यदि किसी सराफा व्यवसायी को पुलिस की आवश्यकता महसूस हो रही है, तो वह अपने नजदीकी थाने तथा क्षेत्र में भ्रमणशील डायल 112 से संपर्क कर अपना नाम-पता व मोबाइल नंबर नोट करा दें। तत्काल सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 112 पर सीधा फोन करके व्यवसायी बंधु पुलिस को सूचित कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने व्यवसायियों से उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर के साथ ही डायल 112 के पुलिस कर्मियों का भी मोबाइल नंबर अपने पास रखने की सलाह दी है। जिससे आपातकाल की स्थिति में शीघ्रता से सूचना का आदान-प्रदान किया जा सके।