धन उगाही का वीडियो वायरल होने के बाद जांच में पाये गये दोषी आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने लेखपाल द्वारा एक व्यक्ति से धनउगाही को गंभीरता से लेते हुए उक्त लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
बता दें कि जिले की लालगंज तहसील के पल्हना में तैनात रहे लेखपाल कृपा निधान गुप्ता को एक व्यक्ति से रुपये लेते हुए वायरल वीडियो के आधार पर डीएम राजेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसडीएम लालगंज नवीन प्रसाद ने वायरल हुए वीडियो की जांच में लेखपाल को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबन की संस्तुति की थी। कार्रवाई के कुछ दिन पहले ही लेखपाल का स्थानांतरण निजामाबाद तहसील में हो गया था।
आरोप है कि स्थानांतरण के बाद भी वह पूर्व तैनाती के मामले में धनउगाही में लिप्त था। डीएम राजेश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी रूप में स्वीकार्य नही होगा, सख्त कार्यवाही की जाएगी।