15 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला आया सामने गर्भपात का बना रहे थे दबाव, लेखपाल सहित 4 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा कानपुर। उप्र के कानपुर स्थित बिल्हौर तहसील के ककवन में सोमवार एक लेखपाल की शर्मनाक करतूत का खुलासा हुआ था। आरोप था कि लेखपाल सहित चार लोगों ने यहां की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप किया। किशोरी गर्भवती हुई तो लेखपाल सहित अन्य आरोपियों ने गर्भपात कराने का दबाव भी बनाया। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के चाचा ने रविवार 10 अक्टूबर को थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद 11 अक्टूबर घटना का खुलासा हो सका। संवाद सूत्र द्वारा इस मामले में सभी पक्षों से बात की थी, जिसमें कइ लोगों का फोन उठा ही नहीं था लेकिन अब इस मामले में पीड़ितों को न्याय की उम्मीद बंधी है।