गुस्से में किसान: फाड़ा भाजपा का पोस्टर, राज्यमंत्री के होर्डिंग उखाड़े
By -
Tuesday, October 05, 2021
0
रामपुर। मंगलवार को बाइक रैली निकालकर उत्तेजित युवकों ने रामपुर के बिलासपुर में हाईवे पर जगह-जगह लगे भाजपा के पोस्टरों को फाड़ दिया। इस दौरान किसानों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की और फ्लेक्सियों को फाड़कर अपना विरोध जताया। वहीं, युवकों ने बाइक रैली निकालकर नवीन मंडी, मुख्य चौराहा और केमरी तिराहे पर लगी फ्लेक्सी को नीचे उतारा और उन्हें फाड़कर तहस-नहस कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने लखीमपुरखीरी में हुई घटना के बाद किसानों को समझाते हुए कहा कि वे हिंसा से बचें। लखीमपुर खीरी की घटना से साबित हो गया है कि सरकार चाहती है कि किसान आंदोलन हिंसक हो। उन्होंने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि वह गांव में भ्रमण करने से बचें, उनके साथ कुछ भी हो सकता है।
Tags: