रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी एवं पवई थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के नीबी गांव में स्थित जलपान की दुकान पर मौजूद दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी अविनाश यादव उर्फ सोनू पुत्र राजदेव यादव क्षेत्र के गेलवारा गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार युवक पर किशोरवय लड़की को गुजरात प्रांत के सूरत शहर में भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज बताया गया है। वहीं पवई थाने की पुलिस ने रविवार को दिन में क्षेत्र के बलुआ मोड़ नहर पुलिया के समीप दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया पंकज बिंद पुत्र बाबूलाल बिंद क्षेत्र के टैनी गांव का निवासी बताया गया है।