आजमगढ़: जमीयत उलेमा-ए-उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब आजमी का स्वागत समारोह
By -
Friday, October 01, 20212 minute read
0
आजमगढ़/मुबारकपुर। जमीयत उलेमा-ए-उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब आजमी का ऐतिहासिक स्वागत समारोह विगत रात्रि अलीनगर स्थित ताज पैलेस में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद सादिक कासमी व संचालन मौलाना मुनव्वरूज्जमा ने किया, इस अवसर पर मौलाना अब्दुर्रब आजमी ने मुबारकपुर वासियों के अभिवादन, माल्यार्पण और आत्मसमर्पण से विभोर होते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें मुबारकपुर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है । मेरी सारी आवश्यकताओं का केंद्र यही कस्बा है और मेरे पुश्तैनी नगर जहानागंज के शैक्षणिक विकास पर भी मुबारकपुर का काफी प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा कि आज मुझे जमीयत उलेमा ए हिंद का ये जो बड़ा पद मिला है उसके माध्यम से इस क्षेत्र में बड़ा से बड़ा काम करने का प्रयास करूंगा जिससे कि कौम की तरक्की का मार्ग खैप्रशस्त हो सके।
Tags: