आजमगढ़ : रामलीला को जीवन में चरितार्थ करने की जरूरत- मनीष कुमार
By -Youth India Times
Friday, October 15, 2021
0
भाजपा नेता ने दर्जनों गांव में दुर्गा प्रतिमा के अनावरण सहित रामलीला का किया उद्घाटन आजमगढ़। भाजपा नेता मनीष कुमार मिश्र ने सगड़ी विधानसभा के दर्जनो गाँवो में दुर्गा प्रतिमा का अनावरण एवं रामलीला का उद्घाटन किया। सगड़ी विधानसभा के कोडरा ,चौको, अमुवारी ,अंजान शहीद ,दोगुनी पुल ,हनुमाननगर, भुजबल, इसरहा, भरौली, ताहिरपुर, बघावर, बेलकुण्डा ,चाँदपट्टी , हाजीपुर , बाजार गोसाईं ,पिहार , आदि गाँवों मे दुर्गा प्रतिमा का अनावरण एवं रामलीला का उद्घाटन पूरे नवरात्र भर किया । भाजपा नेता मनीष कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन मे कहा कि रामलीला सिर्फ देखने की वस्तु नहीं है इसको अपने जीवन मे चरितार्थ करने की जरूरत है । भगवान राम ने पिता पुत्र , माता पुत्र , भाई भाई , पति पत्नी का सम्बन्ध जिस तरह से निभाया जिस तरह उन्होनो राज पाट का त्याग किया ।यह एक परिवार में संबंधों का कैसे निर्वहन किया जाए ,यह भी दर्शाता है।जब यह राज परिवार में थे तो युवराज कहे जाते ,और जब चौदह वर्ष बनवास काटकर अयोध्या लौटे तो उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहा गया । समाज के हर व्यक्ति को भगवान राम और माता सीता का अनुसरण करना चाहिए ।भाई के रुप में भरत का पत्नी के रुप में सीता और माता के रुप में कौशिल्या का अनुसरण करना चाहिए।बेटा राम जैसा होना चाहिए। सभी प्रतिमा स्थलों और रामलीला मंचनो पर भब्य स्वागत किया गया।