रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कौरागनी नहर पुलिया के समीप गैंगस्टर के मामले में आरोपित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बरामद बाइक चोरी की बताई गई है। दोनों के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार उपाध्याय कौरागहनी गांव के पास नहर पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्हें मुखबिर के जरिए उस रास्ते से गुजरने वाले दो शातिर अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी। सुबह करीब 6.30 बजे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकना चाहा। पुलिस देख बाइक सवार दोनों युवक वाहन छोड़कर पैदल भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर काबू में कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों रामअवतार पुत्र रमेश राजभर स्थानीय ग्राम चितारा महमूदपुर व दीपक पुत्र रमेश राजभर ग्राम पिपरौला थाना क्षेत्र दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं।