सात वांछित अभियुक्त भी लगे पुलिस के हाथ रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने रविवार को वारंटियों एवं अपराधिक घटनाओं में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए मातहतों को अभियान चलाने का निर्देश दिया। नतीजा रहा कि पूरे जनपद की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए निकल पड़ी। पूरी रात चले इस अभियान के दौरान जनपद में तीन दर्जन वारंटी गिरफ्तार किए गए। वहीं अपराधिक घटनाओं में वांछित सात लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभियान के तहत पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान विगत दिनों हुई लूट की घटनाओं में छानबीन के दौरान प्रकाश में आए सात लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।