आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे से सटे सलोना ताल में रविवार की दोपहर नाव लेकर मछली का शिकार करने उतरे मछुआरे की नाव पलट जाने डूब कर मौत हो गई। मृतक का शव सोमवार की सुबह गोताखोरों की मदद से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अजमतगढ़ कस्बे के मछली शहर वार्ड निवासी 70 वर्षीय रामकरन निषाद रविवार की दोपहर छोटी नाव लेकर मछली का शिकार करने सलोना ताल में गए थे। बताते हैं कि उसी दौरान तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश के चलते उनकी नाव पलट गई और पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में निकले लेकिन उनका पता नहीं चला। सोमवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से रामकरन का शव ताल के बीच स्थित मंदिर के समीप बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री सभी विवाहित बताए गए हैं। मृतक के दोनों पुत्र दंगल और मंगल जीविकोपार्जन के लिए गुजरात प्रांत के सूरत शहर में रहते हैं। घटना की जानकारी उन्हें दे दी गई है। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच आख्या रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।