प्रेमिका को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ाया

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के माफी पीपरा ढाला पर रविवार की दोपहर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी ने खुद को भी गोली मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली। गोली लगने से प्रेमी-प्रेमिका की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही एएसपी संजय कुमार, सीओ सिटी भूषण कुमार वर्मा, कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा व फॉरेंसिक की टीम भी घटना स्थल पहुंच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उक्त शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि माफी पिपरा निवासी आजम खान (25) का रवीना खातून (23) नामक युवती से पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। धीरे - धीरे यह जानकारी परिजनों तक जा पहुंची। जानकारी मिलते ही नाराज परिजनों ने दोनों पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुट गए। माना जा रहा है की इससे नाराज प्रेमी रविवार की दोपहर प्रेमिका के कमरे में जा पहुंचा तथा उस पर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनते ही परिजन स्तब्ध रह गए तथा हमलावर को पकड़ने के उद्देश्य से तत्काल बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान प्रेमी ने खुद को भी गोली मार ली। घटना में प्रेमी-प्रेमिका दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)