क्या दरोगा ने की अपनी पत्नी की हत्या... जानिए पूरा मामला

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। लखनऊ में डीसीपी पश्चिम की क्राइम टीम में तैनात दरोगा आलोक यादव की पत्नी निशा का संदिग्ध हालत में शव मिला था। निशा के परिवार वालों ने हत्या का अंदेशा जताया था। अब इस मामले में निशा के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर देहात निवासी दिग्विजय सिंह के मुताबिक फरवरी 2014 में निशान की शादी आलोक यादव से हुई थी। आरोप है कि विदा होकर ससुराल पहुंचने के बाद से ही निशा को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। मांग पूरी नहीं होने पर कई बार उसके साथ मारपीट की गई थी। दिग्वियज के अनुसार 30 सितंबर की रात निशा की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। आलोक ने बताया था कि निशा ने फांसी लगा ली है। वहीं, निशा को ऐसी कोई परेशानी थी कि वह फांसी लगा कर खुदकुशी करती। ऐसे में दिग्विजय का आरोप है कि आलोक, उसके चाचा सर्वेश कुारम, रविंद्र और देवेंद्र ने दहेज नहीं मिलने पर हत्या करने के बाद निशा का शव फंदे से लटकाया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक राय के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिग आया है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)