आजमगढ़: दो आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

करोड़ों की धोखाधड़ी व लड़की भगा ले जाने के मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली व गंभीरपुर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी व अपहरण के दो मामलों में फरार चल रहे आरोपियों के घर रविवार को न्यायालय से जारी की गई कुर्की की नोटिस चस्पा कर क्षेत्र में मुनादी कराया।
बताते हैं कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार गांव स्थित पेट्रोल पंप स्वामी एसके सिंह अधिग्रहित की गई भूमि के मामले में सरकार से एक करोड़ 41लाख रुपए मुआवजा उनके बैंक खाते में भेजा गया था। उनके खाते में भेजी गई मुआवजा राशि का जौनपुर जिले के सिकरारा थाना अंतर्गत सिरुआरपट्टी गांव के मूल निवासी तथा आजमगढ़ शहर में हरबंशपुर स्थित आरटीओ आफिस के पास शंकरनगर कालोनी में रहने वाले कमलप्रकाश सिंह पुत्र दलपति ने गबन कर लिया। इस मामले में पुलिस ने देवगांव कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी कमलप्रकाश तभी से फरार चल रहा है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से कुर्की की नोटिस जारी की गई। रविवार को पुलिस आरोपी के पैतृक निवास एवं अस्थाई निवास दोनों स्थानों पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर मुनादी कराया है। इसी क्रम में गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में वांछित आरोपी के घर रविवार को कुर्की की नोटिस चस्पा किया है। इस मामले में आरोपी राजन राजभर पुत्र कुमार राजभर निवासी स्थानीय ग्राम अंबरपुर मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025