आजमगढ़: अगवा की गई युवती बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा की गई युवती की सकुशल बरामदगी करते हुए आरोपी अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
गंभीरपुर क्षेत्र के नगरईया जहानपुर गांव का रहने वाला युवक बीते दिनों गांव की ही एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इस मामले में युवती के पिता ने स्थानीय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार की दोपहर उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि भगाई गई युवती आरोपी के साथ स्थानीय रसूलपुर तिराहे पर मौजूद है, और दोनों कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने सूचना भेजकर लड़की के परिजनों को बुलाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद युवती को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। वहीं बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया उदयभान प्रजापति उर्फ उदयी पुत्र रामपति प्रजापति नगरईया जहानपुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)