आज़मगढ़। बेलइसा निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ तहरीर दी है। उसने फेसबुक पर वीडियो काल करके अश्लील वीडियो बना लेने और उसे वायरल करने की धमकी देने के साथ ही रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वह एक वर्कशॉप में काम करता है। शुक्रवार की शाम उसके मोबाइल पर फेसबुक के माध्यम से वीडियो काल आया। उसने कॉल रिसिव किया तो दूसरी तरफ से नग्न तस्वीरे आने लगी। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक कॉल करने वाले ने वीडियो रिकार्ड कर लिया। अब वहीं वीडियो उसे भेज कर पैसे की मांग की जा रही है। न देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है। साइबर सेल में तहरीर देकर पीड़ित ने पूरे प्रकरण की जांच करा कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।