13 नवंबर को सीएम योगी के गढ़ में कुछ बड़ा करने जा रहे हैं अखिलेश
By -Youth India Times
Monday, November 08, 2021
0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का तीसरा चरण पूर्वांचल में होगा। अखिलेश 13 नवंबर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से रथयात्रा निकालेंगे। यह रथयात्रा गोरखपुर से कुशीनगर जाएगी। इसके जरिए अखिलेश यादव पूर्वांचल में अपनी पार्टी के लिए हुंकार भरेंगे। अखिलेश यादव ने 12 अक्तूबर को रथयात्रा कानपुर से शुरू की थी और बुंदेलखंड का दौरा किया था। इस बीच अखिलेश यादव ने पश्चिमी यूपी में पर भी अपना फोकस बढ़ा दिया है। 11 नवंबर को अखिलेश मुजफ्फरनगर में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। पहले यह रैली अक्तूबर में होनी थी लेकिन बारिश के कारण यह आयोजन सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को रद करना पड़ा था।