चेक से किया भुगतान, बैंक में हुआ मामले का खुलासा आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में फर्जीवाड़े का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। धनतेरस के दिन खुद को एसडीएम बताकर एक ठग ने मिठाई विक्रेता को 14 हजार की चपत लगा दी। विक्रेता को जब नुकसान का पता चला तो उसके होश उड़ गए। मामला जिले के जीयनपुर बाजार स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई दुकान का है। जहां पर दूर-दराज से लोग मिठाई खरीदने आते हैं। धनतेरस के दिन मंगलवार शाम तीन लोग काले रंग की स्कॉर्पियो से दुकान पर पहुंचे। अलग-अलग प्रकार के 14 हजार रुपए की मिठाई खरीदी। तीन लोगों में से एक ने दुकानदार को खुद का परिचय आजमगढ़ सदर के एसडीएम अमित राय बताया। दुकानदार ने भी साहेब को देखकर आवभगत की। भुगतान की बारी आई तो कथित एसडीएम ने कैश न होने का हवाला देते हुए 14 हजार रुपए का चेक काट कर दिया और स्कॉर्पियो में बैठकर चलते बने। दुकान मालिक श्यामराज जब चेक को बैंक में जमा करने गया तो पता चला कि यह फर्जी चेक है। चेक पर भारतीय स्टेट बैंक अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर लिखा हुआ है। चेक पर अमित कुमार का नाम अंकित है। अब फर्जी चेक लेकर दुकानदार इधर-उधर भटक रहा है। उसे समझ नहीं आ रहा कि अब वो करे तो क्या करे। त्योहार के दिन खुद के साथ हुए फर्जीवाड़े पर उसे भरोसा नहीं हो रहा। इधर, इस घटना के बाद जीयनपुर बाजार के व्यापारी अब ठगों को लेकर सतर्क हो गए हैं।