आजमगढ़: 14 करोड़ बजट घटा, फिर भी ट्रैक पर विकास-विजय

Youth India Times
By -
0

जिपं अध्यक्ष ने कहा मेरी कोशिश जनता तक सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने की होगी
आजमगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहाकि सरकार ने बजट आवंटन में 14 करोड़ रुपये घटा दिया है। इसके बावजूद हमने विकास ट्रैक पर रखा है। यह जरूर कहूंगा कि मैं विकास का जो रोडमैप अपने दिलो-दिमाग में बैठाकर जनता के बीच आया था, वह फिलहाल पूरा होता दिख नहीं रहा है। इसकी जड़ में बजट का रोड़ा अटकने लगा है। मेरी कोशिश जनता तक सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने की होगी।
एक औपचारिक मुलाकात में उन्होंने कहाकि मैं जनपद का प्रथम नागरिक हूं। मुझसे जनता की उम्मीदें जुड़ी हुईं हैं। जनपद के कई इलाकों में डायरिया का कहर बीते दिनों बरपा था। मेरे मन में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना थी। बजट ही नहीं तो कहां से कर पाऊंगा। सरकार ने विकास का एक रोडमैप बना दिया है, उसी पर सबको चलना है। जबकि अलग-अलग जिलों की जरूरतें भी भिन्न होती हैं। इसके बावजूद मैं कोशिश करता हूं कि जनता की जरूरतें जरूर पूरी हों। निजामाबाद में शीतला धाम मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। वहां की जरूरत शौचालय रही, जिसे पूरा कर दिया हूं। ग्रामीण इलाकों में लिक मार्ग महत्वपूर्ण होती है। बजट की उपलब्धता के मुताबिक कुछ सड़कें भी बनने जा रहीं हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)