आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात सिदूरदान के समय दूल्हे को मिर्गी का झटका आने के बाद बंधक बनाए गए समधी को 1.65 लाख मिलने के बाद सोमवार को छोड़ दिया गया। दुल्हन द्वारा शादी से इंकार के बाद घरातियों ने दूल्हे के पिता और एक अन्य रिश्तेदार को बंधक बना लिया था। रविवार को सुबह पंचायत में 1.80 लाख लड़की पक्ष को देने पर समझौता हुआ। रविवार को पैसे का इंतजाम न होने के कारण दूल्हे के पिता बंधक बने रहे। जीयनपुर पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। काफी प्रयास के बाद भी दूल्हे के पिता के पास पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया। सोमवार को 1.65 लाख देने के बाद दूल्हे के पिता और एक रिश्तेदार को छोड़ा गया। उसके बाद सभी मुबारकपुर क्षेत्र स्थित घर चले गए।