नाले में उतराई मिली 17 वर्षीया किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
By -Youth India Times
Tuesday, November 02, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बैरिया (बलिया) । बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा- इमब्राहिमाबाद मार्ग पर मंगलवार को भागड़ नाला में एक 17 वर्षीय किशोरी का लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस की कोशिश के बावज़ूद किशोरी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सोनबरसा से इमब्राहिमाबाद जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित एक ईंट भट्ठा के सामने मंगलवार को दिन ग्रामीणों ने एक लोगों ने पानी में उतराई एक किशोरी की लाश पानी में उतराया देख चौंक पड़े। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। सूचना मिलते ही सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र व एसएचओ शिवशंकर सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया पर सफलता हासिल नहीं हो सकी। इस सम्बन्ध में सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने जानकारी दी है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल किशोरी के मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।