आजमगढ़: 20 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, चार घायल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय

आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के पांडेपार गांव के पास शारदा सहायक नहर पुल पर बृहस्पतिवार सुबह 8.00 बजे नायक नेशनल कणमड़ी गड़ेरुआ स्कूल की बस पलट गयी। बस पलटने से छोटी बच्ची महिमा उम्र 7 वर्ष कक्षा एक, विशाल उम्र 10 वर्ष कक्षा 3 निवासी ग्राम सतना बलुआ, अनुपम उम्र 15 वर्ष कक्षा 8 निवासी ग्राम भागलपुर, आयुष उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम पारनकुंडा घायल हो गए। बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे। घटना के बाद घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाकी बच्चों को उनके घर गार्जियन के साथ भेज दिया। घटना का कारण एक दूसरे स्कूल की बस जो पुल के ऊपर से नीचे आ रही थी उसने नायक नेशनल वाली बस को पास नहीं दिया, जिससे अनियंत्रित होकर बस पलट गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)