ट्रक से टकराने के बाद रोडवेज बस में लगी आग, 25 यात्री घायल
By -
Monday, November 29, 2021
0
लखनऊ। रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार को रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा टकराई। ट्रक की टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। हादसा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में हुआ है। जैसे तैसे यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया। करीब 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सोमवार की शाम हाईवे पर टांडा गांव के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई। गनीमत रही कि इसके पहले ही उसमें सवार करीब 80 यात्रियों को नीचे उतार लिया गया। दुर्घटना में 25 यात्री चोटिल हुए हैं।
Tags: