रोटरी मण्डल 3120 ने 1 हजार यूनिट रक्तदान का आंकड़ा किया पार

Youth India Times
By -
0

टॉप 3 क्लब में रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन, रोटरी क्लब गोरखपुर युगल तथा रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट शामिल रहे
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
वाराणसी। रोटरी मण्डल 3120 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन तथा के आर के फाउंडर सचिव राजेश गुप्ता के नेतृत्व में रोटरी मण्डल 3120 के 34 क्लब्स द्वारा विभिन्न जनपदों में रोटेरियन तथा उनके सहयोगी द्वारा 1 जुलाई से 25 नवम्बर तक कुल 1018 युनिट्स रक्त दान किया गया है। टॉप 3 क्लब में रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन प्रथम, रोटरी क्लब गोरखपुर युगल द्वितीय तथा रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट तृतीय स्थान पर रहे। रोटरी मंडलाध्यक्ष रोटेरियन समर राज गर्ग, मण्डल सचिव ललित अग्रवाल, मण्डल सचिव दीपक अग्रवाल, रचना जैन, सुभाष बागला, प्रशांत नागर, देवेन्द्र गोयल, रवि जायसवाल, संजय जायसवाल, राजीव पांडेय सहित अन्य मण्डल के पदाधिकारियों ने राजेश गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)