यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चला अभियान रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में रविवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले में बगैर नंबर प्लेट अथवा गलत नंबर अंकित कराने के साथ ही नियम के विपरीत तीन व्यक्तियों के साथ बाइक का संचालन करने वालों एवं बगैर हेलमेट बाइक का संचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस दौरान पूरे जनपद में 313 मोटरसाइकिल चालकों का चालान किया गया। वहीं 03 वाहन सीज किए गए।