जनपद के खिलाड़ियों को निखारने के लिए सरकार से दिलाएंगे सुविधाएं-सहजानन्द जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन आजमगढ़। जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सहजानन्द राय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-14 में 100 मीटर की दौड़ में राहुल कन्नौजिया, 600 मीटर की दौड़ में महेश यादव, हाई जम्प में मुंजीर नफीस विजेता बने। अंडर-16 में 100 व 200 मीटर दौड़ में गौरव यादव 1000 मीटर दौड़ में कुलदीप यादव, हैमर थ्रो में मो. अहमर ने बाजी मारी। अंडर-18 में 100 मीटर दौड़ में अवधेश गोस्वामी, 200 मीटर दौड़ में राजन यादव, अंडर-20 में 1500 मीटर दौड़ में दीपक पासवान, 5000 मीटर में अमित यादव विजेता रहे। श्री राय ने कहाकि जनपद के खिलाड़ियों को निखारने के लिए सरकार से सुविधाएं दिलाएंगे जिससे की वह आगे बढ़ सकें। समापन समारोह की अध्यक्षता सचिव एसके सत्येन व संचालन अनिल तिवारी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. भक्तवत्सल, क्षेत्रीय अधिकारी एके पांडेय, सचिव विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।