8 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Youth India Times
By -
0

महिला संविदाकर्मी से अश्लील हरकत, लापरवाही को लेकर समाज कल्याण के प्रमुख सचिव पर गिरी गाज
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें समाज कल्याण विभाग में महिला संविदा कर्मी से अश्लील हरकत के मामले में अनुसचिव इच्छाराम के खिलाफ विभाग स्तर पर शुरुआती कार्रवाई में उदासीनता की चर्चा के बीच प्रमुख सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ तथा निदेशक जनजाति विकास के. रविंद्र नायक को हटा दिया है। उन्हें ब्यूरोक्रेसी में साइडलाइन माने जाने वाले प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि महिला को छेड़छाड़ व अश्लील हरकत प्रकरण में कार्रवाई के लिए पुलिस के पास जाना पड़ा था। वहां भी कार्रवाई में देरी हुई। इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब उच्च स्तर की नाराजगी के बाद ही अनुसचिव के खिलाफ पुलिसिया व विभागीय कार्रवाई शुरू हो सकी। हालांकि, शासन ने तबादलों का कोई कारण नहीं बताया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)