आजमगढ़: आयुषी सिंह ने नीट की परीक्षा में हासिल किये 98.95 प्रतिशत अंक
By -
Tuesday, November 02, 2021
0
आजमगढ़। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए और इसमें तीन छात्रों ने शीर्ष रैंक हासिल किए हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह जानकारी दी. मृणाल कुटेरी (तेलंगाना) तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिका जी नायर (महाराष्ट्र) ने पूरे अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किए. आजमगढ़ जनपद के ग्राम देवखरी, भंवरनाथ की रहने वाली छात्रा आयुषी सिंह पुत्री कुंवर भारत सिंह, माता पूनम सिंह ने नीट की परीक्षा में 98.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिवार सहित पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। परिजनों ने आपस में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
Tags: