पत्नी बोली- पति ने बेडरूम से बाथरूम तक लगवा रखे हैं कैमरे

Youth India Times
By -
0

55 लाख न देने पर वीडियो किया वायरल
कानपुर। 55 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू का अश्लील वीडियो बनाकर सभी रिश्तेदारों में वायरल कर दिया। वहीं, पति ने ड्रग्स के नशे में उसके साथ कुकर्म किया। विवाहिता को घर में बंधक बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा था, इस बीच शनिवार रात पीड़िता की सूचना पर पहुंची ग्वालटोली पुलिस ने उसे मुक्त कराया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उसकी शादी सिविल लाइंस स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले ज्वैलर्स से हुई थी। आरोप है कि कारोबारी के परिजनों ने बिना दहेज के शादी करने की बात कही थी।
फिर शादी के करीब दो सप्ताह पहले अचानक एक करोड़ दहेज की मांग करने लगे। इज्जत बचाने के लिए पिता ने 20 लाख कैश और 25 लाख के गहने देकर किसी तरह शादी कर दी।
पीड़िता के अनुसार शादी के बाद पति आए दिन ड्रग्स के नशे में प्रताड़ित करने लगा। ससुराल वालों ने बेडरूम से लेकर बाथरूम तक में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसके अश्लील वीडियो बनाए।
रुपये नहीं मिले तो वीडियो रिश्तेदारों में वायरल कर दिए। बीते साल नवंबर में जबरन गर्भपात करा दिया। पिता से शेष 55 लाख की मांग भी करने लगे।
ससुराल वालों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट शुरू कर दी। शनिवार रात महिला ने किसी तरह ग्वालटोली थाना पुलिस को फोन पर सूचना दे दी।
थाना प्रभारी ने पति, सास, ससुर, ननद समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, कुकर्म, मारपीट, गालीगलौज समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)