आजमगढ़: राज्यपाल के आगमन पर सड़कों पर उतार दी गई सफाई कर्मियों की फौज

Youth India Times
By -
0

जिले की सभी नगर पंचायतों व पंचायती राज सफाई कर्मी रहे अभियान में शामिल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल आगमन की तैयारी में एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन जुट गया था। जैसे-जैसे महामहिम के आगमन की तिथि नजदीक आती गई जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मानो सड़क पर उतर आया हो। पिछले कई दिनों से निर्धारित किए गए महामहिम के कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर लगा दिया गया था। इसके लिए जनपद की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात पंचायती राज सफाईकर्मियों की फौज उतार दी गई थी। सफाई अभियान में सारे संसाधन भी लगाए गए थे। कहीं जेसीबी मशीन से सड़क के किनारे पटरियों की साफ-सफाई चल रही थी तो कहीं सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को साफ करने में कर्मचारी लगे हुए थे। सोमवार को राज्यपाल के आगमन से पूर्व सफाईकर्मियों की पूरी फौज सड़कों पर उतार दी गई। देखते ही देखते वह इलाका जहां राज्यपाल का आगमन होना था, चमकने लगा। सड़कों के किनारे चूने के छिड़काव के साथ ही जगह-जगह सफाई कर्मी तैनात किए गए थे। नगर क्षेत्र में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं की धरपकड़ के लिए नगर पालिका का कैटल वाहन भी भ्रमण करते देखा गया। तमाम पशुओं को पकड़ कर कर्मचारी वाहन में लाद उन्हें छोड़ने के लिए शहर से दूर ले गए। स्वच्छता के प्रति चल रहे अभियान को देख लोगों के मुंह से बरबस निकल जा रहा था कि काश इसी तरह राज्यपाल प्रत्येक माह जनपद भ्रमण पर आतीं और जनपदवासियों को स्वच्छ और सुंदर शहर देखने को मिलता।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)