बिल्थरारोड के यूनाइटेड क्लब में बना कृत्रिम जलाशय बना चर्चा का केन्द्र
By -Youth India Times
Wednesday, November 10, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। सम्पूर्ण जगत को प्रकाशमान करने वाले भगवान भाष्कर की आराधना व प्रकृति ही जीवन है का सन्देश देने वाले महापर्व छठ के प्रति लोगों की लगातार बढ़ती आस्था के चलते नदियों, तालाबों, पोखरों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जनपद के बिल्थरारोड नपं स्थित यूनाइटेड क्लब गली में संस्था के सदस्यों ने एक कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना का एक और नया स्थान दे दिया है। एक तरफ जहां महंगाई के चलते अन्य त्योहार पहले की अपेक्षा फीका पड़ रहा है वहीं सूर्य पर्व षष्ठी के प्रति लोगों की श्रद्धा लगातार बढ़ रही है। इस पर्व के प्रति बढ़ती श्रद्धा का आलम ये है कि शहरों, नगरों व गांवों के जलाशय, तालाबों, पोखरों आदि पर इतनी भारी भीड़ बढ़ गई है कि लोगों को पूजा अर्चना के अन्य स्थानों पर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे समय में लोक आस्था से जुड़े इस पर्व को मनाने के लिए यूनाइटेड क्लब के सदस्यों ने एक नई विचार के साथ टेंट के तिरपाल व अन्य सामानों का प्रयोग करते हुए अपने मुहल्ले में एक कृत्रिम जलाशय का निर्माण कर दिया है। क्लब द्वारा बनाए गए इस कृत्रिम जलाशय से जहां लोग पूजा-अर्चना कर अपनी आस्था को मूर्त रुप दे सकेंगे वहीं दूसरी तरफ इसको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी वहां इकठ्ठी हो रही है। नगर के साथ ही आसपास के गांवों में भी इसकी काफी चर्चा है।