आजमगढ़: डाला छठ पर वेदी निर्माण के साथ सज गए नदी-सरोवरों के तट
By -Youth India Times
Tuesday, November 09, 2021
0
आसमान छू रहे सूर्यदेव को अर्पित किए जाने वाले फलों के दाम रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुत्र के दीर्घायु की कामना के लिए सूर्यदेव की आराधना हेतु रखे जाने वाले डाला छठ व्रत की तैयारी मंगलवार को अपने अंतिम चरण में पहुंच गई। आस्था के इस महापर्व के लिए महंगाई को ठेंगा दिखाते हुए व्रतधारी महिलाओं ने भगवान भास्कर को अर्पित किए जाने वाले फलों की जमकर खरीदारी की। बाजारों में आकर्षक तरीकों से सजी फलों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं अस्ताचलगामी सूर्यदेव के पूजन की तैयारी में जुटी महिलाओं में प्रभु उपासना के लिए प्रयुक्त दौरी में फलों को सजाने की होड़ मची रही। इस बार फलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। दुकानों पर ऐसे फल भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें केवल इसी महापर्व के दौरान देखने को मिलता है। उधर नदी तट व सरोवरों के किनारे वेदी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस आयोजन की व्यवस्था में जुटे लोग नदियों व सरोवरों के किनारे आकर्षक साज-सज्जा को पूरा करने में जुटे हुए हैं। कई जगहों पर भगवान भास्कर के साथ छठी मैया की प्रतिमाएं भी स्थापित कर दी गई हैं। वहीं इन स्थानों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से छठी मैया के कर्णप्रिय गीत एक अलग तरह का एहसास कराने के लिए काफी हैं।