आजमगढ़: बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई, तहसीलदार से मांगी आख्या
By -Youth India Times
Sunday, November 07, 2021
0
आयुक्त ने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के पहले दिन किया औचक निरीक्षण मतदेय स्थल पर अवैध कब्जा को देख भड़के, पैमाइश का दिया आदेश आजमगढ़। निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के पहले दिन आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पंत द्वारा रविवार को दो बजे दिन में खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर खुझिया पर बने मतदेय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर आयुक्त ने दोषी अधिकारी व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। मतदेय स्थल पर अवैध कब्जे को लेकर खफा आयुक्त ने तहसीलदार से पैमाइश कराकर आख्या देने के लिए निर्देशित किया। आज सठियांव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर (खुझिया) पर तीन मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण करने हेतु बीएलओ की ड्यूटी लगाई थी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचक नामावली को ठीक करने के लिए नाम बढ़ाने, घटाने व संशोधन किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके लिए पूर्व बीएलओ का प्रशिक्षण भी हुआ था। निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे मण्डलायुक्त ने मतदेय स्थल 191 पर तैनात बीएलओ उर्मिला देवी ने नामांकन फार्म का हाल पूछा जिसमें तीन नामांकन भरा गया था परन्तु रसीद नहीं फटी थी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने सभी नामांकन फार्म भरने वाले मतदाताओं को रसीद देने के लिए निर्देशित किया। वहीं 192 मतदेय स्थल के बीएलओ हरिशंकर शर्मा व 193 मतदेय स्थल की बीएलओ दुर्गावती देवी नामावली में महिला व पुरुष का प्रतिशत में अन्तर अधिक होने के कारण इसमें कार्य मे और तेजी लाने को कहा। वहीं मतदेय स्थल के बीएलओ पूर्व में प्रशिक्षण में गैरहाजिर थे जिस पर तहसीलदार राजू कुमार को सख्त फटकार लगाई तथा विद्यालय परिसर में अवैध कब्जा देखकर कमिश्नर भड़क उठे और तहसीलदार को आदेश दिया कि पैमाईश कराकर इसकी आख्या रिपोर्ट मेरे समकक्ष प्रस्तुत करे तथा बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही करने को आदेश दिया।