आजमगढ़: अपराधियों के साथ अब भ्रष्ट पुलिसवालों की भी अब खैर नहीं

Youth India Times
By -
0

पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर
सूचना देने वाले की पहचान रखी जायेगी गोपनीय
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराधियों व अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति एसएमएस व व्हाट्सएप्प से पुलिस को सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

एसपी अनुराग आर्य ने मोबाइल नंबर 8354960010 नंबर को जारी करते हुए आम लोगों से अपील की है कि वे अवैध शस्त्र, असलहा, कारतूस, अवैध शराब, मादक पदार्थ जैसे चरस, गांजा, स्मैक की बिक्री करने वाले, पशु तस्करी, गो तस्करी, गोकशी करने वाले, जुआ व सट्टा खेलने व खिलाने वाले, अपराधी व माफ़ियाओं के बारे में और पुलिस कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार, धन की मांग करने के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो वे मोबाइल नंबर 8354960010 पर एसएमएस व व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। उनकी सूचना के साथ ही उनका नाम व पता भी गोपनीय रखा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)