आजमगढ़ : महर्षि दत्तात्रेय स्कूल मे रंगोली कम्पटीशन का हुआ आयोजन
By -Youth India Times
Thursday, November 04, 2021
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गौसपुर मे स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में स्कूल के बच्चों में रंगोली कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस रंगोली कम्पटीशन मे कक्षा एक से हाईस्कूल तक के बच्चे शामिल रहे। रंगोली का कम्पीटीशन कक्षाध्यापक के नेतृत्व में हुआ, जिसमें प्रदीप सर,आशीष सर,आशुतोष सर,विवेक सर,साधना मैम, पिंकी मैम, मनीषा मैम,पूजा मैम,महिमा मैम,नेहा मैम,शाक्षी मैम ,शालिनी मैम,बबिता मैम,शिप्रा मैम तथा स्कूल के प्रिन्सिपल श्री सुनिल त्रिपाठी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहाकि हम अपने स्कूल में प्रत्येक वर्ष दीपावली पर्व पर रंगोली का कम्पटीशन बच्चों में इसलिए करवाते हैं ताकि बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके और कला प्रति ज्ञान का विकास हो। इस कम्पटीशन में सभी कक्षा के बच्चे अपने अपने कक्षा के गेट के सामने रंगोली बनाये हुये थे जिसमें सबसे अधिक सुन्दर और आकर्षक रंगोली कक्षा 9 के बच्चों ने बनाई थी रंगोली में विजेता छात्रों को स्कूल के प्रबन्धक अरूण कुमार मिश्रा,तथा स्कूल परिवार के सभी सदस्यों ने बच्चों को सराहा तथा इसी तरह से अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर होने का आशीर्वाद देते हुए सभी अभिभावकों एवं क्षेत्र वासियों को दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाएं दी।