रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को 10 लीटर मिलावटी शराब के साथ क्षेत्र के टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। फूलपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक कमलेश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास एक व्यक्ति को 10 लीटर मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया गंगादीन सोनकर पुत्र प्यारेलाल स्थानीय निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शराब तस्करी के मामले में काफी लंबे समय से लिप्त है। साथ ही वह क्षेत्र का टाप टेन अपराधी घोषित है।