युवक द्वारा सरेराह युवती की भरी थी मांग आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा में शनिवार की शाम मऊ जनपद की रहने वाली एक युवती की युवक ने सरे राह मांग में सिंदूर से भर दी। युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। दोनो पक्ष में मंगलवार को पंचायत के बाद दोनो परिवार में सहमति बनी। युवती प्रेमी के घर गई। जीयनपुर कोतवाली के एक गांव का निवासी युवक के मौसी का घर मऊ जनपद में है। युवक का अक्सर आना जाना होता था। पड़ोसी की एक लड़की से उसका प्रेम हो गया था। युवक ने युवती को शनिवार को अजमतगढ़ में मिलने के लिए बुलाया। युवती के मांग में सिंदूर भर दिया। विवाद बढ़ने पर युवक फरार हो गया था। मामला पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था। मंगलवार को दोनो पक्ष में सहमति बनने पर मामला हल हो गया। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बन गई। युवक के परिजन लड़की को विदा कराकर अपने घर ले जाएंगे।