दुर्घटना के बाद बाइक में लगी आग, दो भाइयों की मौत

Youth India Times
By -
0

भांवरकोल (गाजीपुर)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह 10 बजे भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर टोल प्लाजा के पास फा‌र्च्यूनर की टक्कर से बाइक सवार फखनपुरा निवासी दो सगे भाई मो. दानिश (18) व अफसर (15) की मौत हो गई हो गई। इस हादसे में उसी गांव का रहने वाला दोनों का साथी सद्दाम (18) का गंभीर हाल में वाराणसी में इलाज चल रहा है। तीनों हाल ही में खरीदे गए बाइक को लेकर करीमुद्दीनपुर की तरफ विपरीत दिशा से जा रहे थे। हादसा इतना तेज था कि चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और बाइक में आग लग गई।
बिहार पटना के बसंत विहार निवासी संदीप कुमार दिल्ली से अपने बेटे शौर्य सिंह व भतीजे विकास को लेकर फा‌र्च्यूनर से गांव जा रहे थे। गाड़ी भी वही चला रहे थे। इधर, चार दिन पहले खरीदी गई बाइक पर दानिश भाई व मित्र को बैठाकर करीमुद्दीनपुर की तरफ घूमने के लिए जा रहा था। वह हैदरिया के चकडुमिरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा और टोल प्लाजा के पास आमने-सामने तेज रफ्तार दोनों अनियंत्रित वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार तीनों लोग काफी दूर तक घसीटते गए और सिर व शरीर के अन्य हिस्सो में गंभीर चोट से मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई। इस दौरान बाइक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। सूचना पर पुलिस के अलावा गांव व घर के लोग भी पहुंच गए। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमर्मटम के लिए भेजते हुए दोनों वाहनों को बरामद कर थाने ले आई, जबकि फा‌र्च्यूनर सवारों को हिरासत में ले लिया। मृत दानिश के चाचा इशा खां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। दोनों की मौत की जानकारी चंडीगढ़ में नौकरी करने वाले उनके पिता मो. अनीश को दे दी गई। मौत से स्वजन में कोहराम मचा रहा। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)