ज़हरीली शराब का सेवन करने की आशंका आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव में रह कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए काम कर रहे एक मजदूर की बुधवार को मौत हो गई। उसकी मौत के पीछे की वजह ज़हरीली शराब के सेवन से होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिरोजाबाद जनपद निवासी 26 वर्षीय संदीप कुशवाहा पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर नाली बनाने का काम कर रहा था। अपने साथियों के साथ बेहलरा गांव में रहता था। उसके साथियों ने बताया कि वह गांव में ही एक स्थान से मंगलवार की रात शराब खरीद कर सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी आंख की रोशनी चली गई। इसके बाद सांस लेने में परेशानी होने लगी। संदीप के साथी बुधवार की सुबह उसे लेकर सीएचसी पवई पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अभी मई महीने में ही इसी थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में 29 लोगों ने ज़हरीली शराब से अपनी जानें गंवाई थी।