आजमगढ़: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, दवा के बहाने कराया नसबंदी
By -Youth India Times
Wednesday, November 10, 2021
0
पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार आजमगढ़। मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की द्वारा एक लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुहम्मद आजम पुत्र मुमताज द्वारा उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया। कुछ माह बीतने के बाद मुहम्मद आजम द्वारा युवती को दवा के बहाने सैदपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर नसबन्दी कर दिया गया। जब युवती द्वारा शादी की बात कही गयी तो तो वह टाल मटोल करने लगा। जब युवती द्वारा शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो मुहम्मद आजम ने युवती को घर से उठवा ले जाने की धमकी देते हुए युवती सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त मुहम्मद आजम को उसके ननिहाल ग्राम दरियापुर नेवादा से गिरफ्तार कर लिया।