रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव के समीप शनिवार की भोर में घर से टहलने निकले युवक की पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। रानी की सराय क्षेत्र के जलालपुर ग्राम निवासी रामलखन सरोज का 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश प्रतिदिन की भांति शनिवार की भोर में घर से टहलने निकला था। सेमरहा गांव स्थित हाईवे के किनारे पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से अखिलेश की मौत हो गई। सुबह पानी में दिखे शव के बारे में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौत की पुष्टि होने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक तीन भाइयों में मंझला बताया गया है।